CAA Protest: Violent protests rocked several cities in Uttar Pradesh after as protestors and police clashed in Gorakhpur, Firozabad and Muzaffarnagar. Police and protestors pelted each other with stones, which resulted in injuries from both sides. Several vehicles were reported torched in Firozabad. Meanwhile, security has been tightened in sensitive areas across the state as prohibitory orders under Section 144 remain in place. Protestors and police personnel pelt stones at each other during demonstration against Citizenship Amendment Act and National Register of Citizens.
नागरिकता कानून को लेकर बवाल थम नहीं रहा। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को लखनऊ और संभल में हिंसा हुई और अब शुक्रवार को एक बार फिर कई हिस्सों में बवाल मच गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद और मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को CAA के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई। फिरोजाबाद में प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया और पुलिस पर पत्थरबाजी की। इस दौरान उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया। अपने बचाव में पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं। लाठीचार्ज में कुछ लोग घायल हो गए जबकि पथराव में कुछ पुलिस वाले भी जख्मी हुए हैं। पश्चिमी यूपी के ही गाजियाबाद में भी लोगों ने प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी की गई। हापुड़ में भी लोगों ने हंगामा किया जिस पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
#CAAProtest #CitizenshipAmendmentAct